देहरादून । स्थानीय संस्था ‘‘श्रंखला’’ सम्मान समारोह कार्यक्रम में एक संगीत संध्या के रूप में स्थानीय नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध जागर व लोक गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट व प्रख्यात ललित कलाकार डा. ममता सिंह तथा प्रदेश के उभरते हुए प्रसिद्ध शास्त्रीय व गजल गायक हिमांशु दरमोडा को श्रंखला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इसके साथ ही स्वर सम्राट महान गायक मोहम्मद रफी के 98वें जन्मदिवस को को संगीत में संध्या के रूप में मनाया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा मोहम्मद रफी के गीतों की प्रस्तुति दी तथा भाव नृत्य पेश किए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा, अति विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रही। इस अवसर पर सभी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।