देहरादून। मसूरी विधानसभा में देहरादून महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत/कार्यकर्ता परिचय बैठक का आयोजन तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमैन बनने के उपलक्ष्य में स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से नवनियुक्त भाजपा महानगर अध्यक्ष गत समय से पार्टी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं वह काबिलेतारिफ हैं। इस अवसर पर उन्होंने सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पुनः शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं को एग्रीकल्चर मार्केंटिग बोर्ड का चेयरमैन बनने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम् के दौरान कहा कि मसूरी की जनता का आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है, और यही स्नेह मुझे निरंतर कार्य करने को प्रेरित करता है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए प्रदेश एवं देश के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भाजपा महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 42 साल की उम्र में भाजपा किसी युवा की तरह कामयाबी की बुलंदियों पर विराजमान है। भाजपा आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली पार्टी है और हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं। इस अवसर पर अग्रवाल ने आगे कहा कि आज हमारा चुनाव चिह्न कमल का फूल है जबकि भारतीय जनसंघ का चुनाव निशान दीपक हुआ करता था, अतः आज हमारी पार्टी दीये से दिलों में राज करने वाली पार्टी बन गई है। इस दौरान महामंत्री रतन सिंह चौहान, पूर्व जिला सह मीडिया प्रभारी, राजेश बडोनी, महानगर मंत्री हरीश कोहली, मनीष पाल मसूरी मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नारायण सिंह राणा, मण्डल उपाध्यक्ष अमित भट्ट, मण्डल उपाध्यक्ष अनिता जेवाड़ी, मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार आदि प्रदेश व महानगर के पदाधिकारी भी मौजूद थे।