मसूरी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जनसंघ के संस्थापक रहे और केंद्र में तीन बार प्रधानमंत्री रहे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है साथ ही आज केंद्र सरकार और भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारें उनके मार्गदर्शन को लेकर आगे बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई विपक्ष के भी चहेते नेता थे और भाजपा के दो सांसद से शुरू हुई यात्रा आज पूर्ण बहुमत से भी अधिक सदस्यों के रूप में केंद्र सरकार मैं कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए विशेष महत्व रखता है इस दिन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के प्रिय नेता और भाजपा के मार्गदर्शक अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस है।