हरिद्वार। पिता ने एक युवक पर नाबालिग बेटी को बहला फुुसला कर भागा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि निशापाल पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम काकरा माउ काला बहादुर सीतापुर यूपी उसकी 15 साल की नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है।
जिसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिसको आरोपी के गांव रवाना किया गया है।