हरिद्वार। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के तत्वावधान में अमर शहीद, मुर्धन्य पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, एनयूजे, आई के आदर्श गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। 25 अक्टूबर को दीपदान के साथ से शुरू हुए पखवाड़े का समापन 25 नवंबर को समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं देश का नाम रोशन करने वाले विभुतियों को सम्मानित करने के साथ समापन होगा।
कार्यक्रम संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित समापन समारोह में प्रातः स्मरणीय पूज्यपाद अनंत श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आशीर्वचन देने के लिए पधार रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी, एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनंत मित्तल मौजूद रहेंगे।