‘मनु मन की आवाज’ फाउंडेशन के माध्यम से श्री कृष्ण कृपा कामधेनू गौशाला में घायल निराश्रित गौवंशों के लिए भूसे, हरा चारा एवं  चोकर की व्यवस्था

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। सड़क पर दुर्घटना में घायल पशुओं की अनदेखी हर सड़क पर दिखाई देती है, सामान्यतः ऐसी पशु शाला  देखने को नहीं मिलती जहांपर इन पशुओं का इलाज एवम् रख रखाव किया जाता हो। ऐसी ही पशुशाला में डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ  प्रेसिडेंट मन की आवाज फाउंडेशन द्वारा गऊ माता एवम्  गौ वंशों हेतु पुनः पुनः जाकर सहयोग प्रदान किया जाता है।


जिला हरिद्वार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी पूर्व से हरिद्वार मे अपने अच्छे कार्यों से अपनी छवि को मजबूत बना चुकी है। इस बार उन्होंने अपनी संस्था ‘मनु मन की आवाज’ फाउंडेशन के माध्यम से श्री कृष्ण कृपा कामधेनू गौशाला में घायल निराश्रित गौवंशों के लिए भूसे और हरा चारा एवं  चोकर की व्यवस्था की गई। डॉ मनु शिवपुरी द्वारा अपनी टीम सदस्य मधुर मोहन शर्मा , संजीव बालियान, अनिल भारतीय , नीतिश रेहान , नमिता गोयल, अनिता गोयल , मनीषा शर्मा,  नयनसी मल्होत्रा,  अधिवक्ता अर्क शर्मा, सीए मृणाली शर्मा,आईटी इंजीनियर अर्थ शर्मा, का सदैव सहयोग देने हेतु आभार प्रकट किया। और संजीव बालियान ने  अनिकेत गिरी द्वारा किए जा रहे घायल पशुओं और गौ वंशों की देखभाल और इलाज हेतु बहुत सराहना की। नीतिश रेहान भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने की बात कही। अधिवक्ता अर्क शर्मा ने कहा कि हम ऐसे पुण्य कार्य एवम् सनातन जागृति हेतु सदैव आगे बढ़ कर कार्य करेंगे। आईटी इंजि अर्थ शर्मा ने कहा की मैं ऑस्ट्रेलिया से जब जब आऊंगा तो इस गौ वंशों की शाला में सहयोग प्रदान करने का प्रयास करूंगा।
अपनी समाज सेवा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अभियान से आम जनता के दिलो में अपना घर बनाने वाली डॉ मनु शिवपुरी इसी प्रकार अपना जीवन सेवा भाव मे लगाती रहती है। डॉ मनु का कहना है कि हम गऊ को माता का  स्थान देते हैं तो अपने स्तर से सहयोग प्रदान भी करना चाहिए। यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *