रुड़की। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस के सामने तीन युवकों पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। वायरल विडियो में युवकों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया, साथ ही मामले की तहरीर पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी अजय, विजय और रोहित सोमवार की देर शाम बढ़ेडी गांव की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एआरटीओ ऑफिस के सामने एक कार आकर रुकी। कार में सवार युवकों ने इन सभी लोगों को से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
एकाएक हुए हमले से युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आरोप है कि हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। वहीं भीड़ में से किसी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घायलों को रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया। उनका कहना था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की हीलाहवाली के चलते ही हमलावर खुले घूम रहे हैं। रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है, वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने जे बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।