देहरादून। प्रातः लगभग तीन बजे जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा सूचित किया गया कि जीबी पंत पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा रानीखेत रोड, कोसी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने तीनों घायलों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू कर पहंुचाया। इस दौरान सूचना पर एसडीआरएफ टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु बिना समय गँवाये मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक कार यूपी16बीएच-0069 लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी जिसमे 03 लोग सवार थे। इस अवसर पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर तीन घायलों को कार से सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। टीम के सदस्यों ने बताया कि घायलों में कुणाल वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, शिवांक वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, शिवम कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश शामिल है।