देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देहरादून में दो दिवसीय दौरा चल रहा है। इसके चलते सरकारी सिस्टम ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए धर्मपुर दयापैलेस से लेकर रिस्पना तक दोनों तरफ पर्देदारी इस तरह से की है कि किसी भी तरह राष्ट्रपति को अव्यवस्था ना दिख पाए। ये वो स्मार्ट सिटी है जहां अव्यवस्थाओं को छिपाने के लिए दया पैलेस से रिस्पना पुल तक सड़क के दोनों तरफ ग्रीन गलियारा बनाया गया है, ताकि राष्ट्रपति जी और उनके साथ काफिले में चल रहे वीआईपी को किसी भी तरह से गंदगी ना दुख पाए। गंदगी से लबालब नाला ना दिख पाए। सीवर का पानी सड़क में बहता ना दिख पाए।
इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम में बनी कमियों को भी राष्ट्रपति ना देख पाए। वहीं स्मार्ट सिटी की सबसे मुख्य सड़क माने जाने वाली ईसी रोड अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। जिस ईसी रोड से सारे वीआईपी गुजरते हैं, उस सड़क का हाल यह है कि सड़क में वाहनों के आवागमन के लिए संतुलन नहीं है। सड़क में जगह-जगह टल्ले लगे हुए हैं। ऐसे में यह दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं राष्ट्रपति के दौरे के चलते दून यूनिवर्सिटी, हरिद्वार बाईपास और इससे सटी सड़कों को चकाचक कर दिया गया है।