देहरादून। दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर आज उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय आराघर चौक पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के बीच आतिशबाजी कर सभी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है और निश्चित रूप से अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में आरपी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, कमलेश रमन, नितिन जोशी, सीपी सिंह, सुधा पटवाल, दर्शन डोभाल, रविंद्र आनंद आदि मौजूद रहे।