हर की पैड़ी पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन
हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग, जिला प्रशासन, श्रीगंगा सभा तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022-’’मानवता के लिये योग’’, के अवसर पर हेरिटेज साइट के रूप में नामित हर की पैड़ी पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर गिरिराज सिंह, मा0 मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, भारत सरकार, मा0 सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि ने किया।
मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर से वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज योग वैश्विक सहयोग का आधार बन रहा है। यह वैश्विक पर्व बन गया है तथा सम्पूर्ण मानवता के लिये है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व योग केवल घरों व आध्यात्मिक केन्द्रों पर ही किया जाता था, लेकिन आज पूरा विश्व योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्याेदय के साथ ही लोग योग कर रहे हैं तथा पूरी पृथ्वी के चारों ओर योग की रिंग बन रही है। उन्होंने कहा कि योग अब पार्ट ऑफ लाइफ न होकर वे ऑफ लाइफ बन रहा है। कोरोना का जिक्र करते हुये मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल तक पूरा विश्व कोराना महामारी से लड़ रहा था, जिससे उबरने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ’’मानवता के लिये योग’’ है। मैं इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र तथा दुनिया के नागरिकों का अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि योग से सम्पूर्ण समाज व विश्व में शान्ति का सन्देश जाता है तथा सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया…का सन्देश भी योग के माध्यम से पूरे विश्व में जा रहा है।
मा0 प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही अलग-अलग अन्य जगहों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। युवाओं का जिक्र करते हुये मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में हमारे युवा योग के क्षेत्र में नये-नये आइडियाज लेकर आ रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में हरकीपैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये गिरिराज सिंह, मा0 मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, भारत सरकार ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व में योग, इण्डस्ट्री के रूप में भी सामने आ रहा है। इसके अन्तर्गत 27 मिलियन डालर का कारोबार हो रहा है, जो वर्ष 2027 तक 67 मिलियन डालर तक पहुंच जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के कार्यक्रम को मा0 सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया के लिये विशेष दिन है। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब योग की चर्चा होती है, तो उसमें भारत की तथा मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा अवश्य होती है।
मा0 कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि योग से मन-मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ्य रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें योग नियमित रूप से करना चाहिये।
इसके पश्चात योग सत्र का शुभारम्भ योगी रजनीश ने किया, जिसमें उन्होंने अर्द्धचक्रासन, त्रिकोण आसन, भद्रासन, दण्डासन, बृजासन, पुष्टासन, उत्तानमण्डूक आसन, मकरासन, ताड़ासन, वृक्ष आसन, भुजंग आसन, शलभ आसन, उत्तानपाद आसन, अर्द्धहलासन, भ्रामरी प्रणायाम, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास किस तरह से करना चाहिये तथा उनके क्या फायदे हैं के बारे में सहज ढंग से बताते हुये, योग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में डी0पी0एस0 रानीपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपर सचिव सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह, नितिन, भाजपा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 राजीव वर्मा, डीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, खेल अधिकारी आर0एस0 धामी, अभिषेक चौहान सहित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम उत्तराखंड में 75 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिनमें से जनपद हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम निकट सिंह द्वार, जिला कलक्ट्रेट रोशनाबाद, पतंजलि योगपीठ बहादराबाद, चंडी घाट रिवर फ्रंट, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोहनपुरा रुड़की आदि स्थानों में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।