इंदौर । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर माह में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी.कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी इंदौर जिले में 2 दिन और 3 रात रहेंगे. इसके लिए विशेष स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं |
कांग्रेस के नेता इंदौर और उज्जैन संभाग में भारत जोड़ो यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.विधायक पीसी शर्मा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी विधायक रवि जोशी, विक्रांत भूरिया इत्यादि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं |
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि टीवी चौनलों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस के पास सोशल मीडिया बचा है.जिसके जरिए वह वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन और जन जागरण कर रही है |
उन्होंने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है, के नारे के साथ प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री बनने के बाद महंगाई डायन अब उनकी डार्लिंग बन गई है |