मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अद्भुत सेवा कार्याे के लिये गंगा अवार्ड से किया सम्मानित

उत्तराखंड

घर-घर योग, हर घर में योग, भारत में योग और पूरे विश्व में योगः स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन गंगा तट पर 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गीता धामी, दिवाकर, प्रभाकर, माननीय मंत्रियों, माननीय विधायकों, उच्चाधिकारियों, विभिन्न संस्थाओं और छात्रों ने सहभाग किया और सभी ने मिलकर उत्कृष्ट योगाभ्यास किया।

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परमार्थ निकेतन में योग दिवस एक महोत्सव की तरह मनाया गया। माननीय प्रधानमंत्री ने योग को पूरी दुनिया में ले जाने का कार्य किया है। आज हम योग दिवस को उत्सव के रूप में और जन-जन के दिवस के रूप में मना रहे हैं, उसके लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि योग स्वास्थ्य को निरोग करने की विधा है; योग मिलाने की विधा है। योग को अपनी दिनचर्या में सम्मलित करें तो निश्चित रूप से हमारे जीवन में अनेक सकारात्मक परिवर्तन होंगे।

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि योग एक स्वस्थ जीवन पद्धति है। हमारे ऋषि सैकड़ों वर्षाे तक जीवित रहते थे, उन्होंने अनेक दुलर्भ कार्य किये उन सब महान कार्याे के पीछे योग की शक्ति थी। ऋषियों ने योग की शक्ति से समूचे ब्रह्मण्ड में अपने मन को वश में करने का अद्भुत कार्य किया। भारत ने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं किया। हमारी संस्कृति तेरे-मेरे, छोटे-बड़े से उपर उठकर पूरा विश्व एक परिवार है का संदेश देती है। उत्तराखंड वर्ष 2025 में जब अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा होगा तब तक हम सभी मिलकर हमारे राज्य का सम्पूर्ण विकास करेंगे और इसके लिये विभिन्न विभागों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि गंगा की पवित्र धारा के समान हम सभी के दिलों में राष्ट्रधारा प्रवाहित होती रहे। हर परिवार में योग हो, हर घट और हर घाट पर योग हो। घर-घर योग, हर घर में योग हो। योग तन को स्वस्थ करता है, मन को विकारों से मुक्त करता है और जीवन को मस्त करता है। व्यस्त रहते हुये स्वस्थ रहना है तो योग करें, रोज करें और मौज करें।

स्वामी ने कहा कि योग से हम सब जुड़ते हैं, योग हम सभी को जोड़ता है। सामूहिक सोच ही इस देश का कल्याण करेगी। स्वार्थ से उपर उठकर परमार्थ की यात्रा ही है योग यात्रा। विश्व योग यात्रा के लिये भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि योग से सभी वैश्विक समस्याओं का समाधान सम्भव है। योग, पर्यावरण, जल, वैश्विक, व्यक्तिगत और सामाजिक सभी समस्याओं का उत्तर है। योग का मतलब है जोड़ना।

योग एक प्राचीन सिस्टम है और हिमालय में वर्षाे से ध्यान कर रहे ऋषियों द्वारा खोजी गयी अद्भुत कला है। हम इस बार मानवता के लिये योग की थीम पर योग दिवस मना रहे हैं। योग सभी के लिये है। योग शरीर के लचीलेपन के लिये नहीं बल्कि स्वयं को बदलने के लिये है। ऋषिकेश योग की वैश्विक नगरी है और हम सभी यहां पर योग कर रहे हैं इसलिये आज स्वयं से एक वादा करें की हम योगमय जीवन जियेंगे।
परमार्थ निकेतन गंगा तट पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में सहयोग एवं प्रतिभाग कर रही सभी संस्थाओं, प्रतिभागियों और सभी सम्मानित अतिथियों का स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *