देहरादून। डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्र प्रदेश संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र भट्ट का कहना है कि वर्षों से लंबित मांग दुर्गम व अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत औपबंधिक शिक्षा मित्रांें को समान वेतन हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की गई जिस पर सीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है जिसके बाद कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा मित्र बुधवार से स्कूलों में अध्यापन कार्य में जुट जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी न्यायोचित मांगों के समाधान के लिए डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया था, मुख्यमंत्री आवास कूच भी किया गया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेजा गया, लेकिन इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और बाद में पुलिस ने देर सांय को सभी को रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश उपसचिव व दून जिलाध्यक्ष शकुन्तला राठौर ने बताया कि शिक्षा मित्र लगातार वह अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन औपबंधिक शिक्षा मित्रों के समान वेतन प्रदान नहीं किया गया है जो चिंताजनक है। इस अवसर पर अनेकों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।