48 घंटों के अंदर पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित त्तरी हरिद्वार के रानीगली स्थित मकान में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को रानी गली निवासी महिला सुमन सैनी का शव उसके घर में बेड पर पड़ा मिला था। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड़ से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पुत्र अभय सैनी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। पुलिस को मृतका के देवर रामकरण स्व. बलवीर सिह निवासी शिव नगर रानीगली हरिद्वार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपनी भाभी की हत्या करने की बात कबूली।
पूछताछ में आरोपित ने बताया भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध होने के कारण भाभी उसका विरोध करती थी। इस कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। इसी झगड़े के कारण भाभी से छुटकारा पाना चाहता था। 20 अक्टूबर को पैसों के लेनदेन व महिला साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस हुई। जिस पर आरोपित ने अपनी भाभी का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने बचाव के लिए चुपके से घर से बाहर निकल गया।