देहरादून। एसएफआई, डीएवी इकाई द्वारा एससी, एसटी एवं ओबीसी की छात्रवृत्ति पोर्टल को खोलने की मांग को लेकर जिला समाज कल्याण का घेराव किया। इस अवसर पर एसएफआई का कहना है कि पूरे प्रदेश के अंदर अभी भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है और समाज कल्याण के द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल को बंद कर दिया गया है। इस अवसर पर कहा गया कि जिसस एससी, एसटी व ओबीसी वाले छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो गए हैं और साथ ही एसएफआई का कहना यह है कि छात्रवृत्ति सभी छात्रों का मौलिक अधिकार है और समाज कल्याण के द्वारा पोर्टल बंद करके राज्य के बहुत बड़े छात्र तबके को आहत पहुचाई है।
एसएफआई का कहना है कि जल्द ही एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल को खोला नहीं गया तो ऐसे में एसएफआई उग्र छात्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी देहरादून के चिकित्सीय अवकाश पर होने के कारण ज्ञापन को दीपांकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के द्वारा प्राप्त किया गया। इस अवसर पर इस सब घटना क्रम पर डीएवी इकाई अध्यक्ष अमन कंडारी ने कहा कि जल्द से जल्द पोर्टल को नहीं खोला गया तो एसएफआई बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।