हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तीन निरीक्षक और तीन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिनमें निरीक्षक राजीव रौथाण को कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक से भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक बनाया है। जबकि निरीक्षक मनोज मैनवाल को कार्यालय एसपी सिटी से मंगलौर प्रभारी निरीक्षक बनाया है। वहीं निरीक्षक अमर सिंह को भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक से स्थान्तरित कर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
इनके साथ ही कप्तान ने तीन दरोगाओं जिनमें उपनिरीक्षक अजय शाह को एएनटीएफ शाखा पुलिस कार्यालय से निकाल कर बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनाया गया है। उपनिरीक्षक मनोहर भण्डारी को थानाध्यक्ष कलियर से प्रभारी सीआईयू रूड़की बनाया है। उपनिरीक्षक जहांगीर अली को प्रभारी सीआईयू रूड़की से थानाध्यक्ष कलियर बनाया है।