देहरादून। दून के फ्लैटों में हो रहे अतिक्रमण एवं धांघली के विरोध में उत्तराखंड श्रम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल व प्रदेश प्रभारी पूनम कंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एमडीडीए कार्यालय पहंुचे और वहां पर समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दून के फ्लैटों में धांधली हो रही है, वहीं फ्लैटों पर अतिक्रमण किया जाये, जिससे सभी फ्लैट क्रेता परेशान हैं। प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबकि मानक के अनुसार कोई भी फ्लैट नहीं बने हैं। इस अवसर पर एमडीडीए सचिव को ज्ञापन सौंपकर इस ओर कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।