हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार चार मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने झपटे गये चार अलग-अलग कम्पनी के चार मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस बीती देर शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार चार झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस ने अलग-अलग के चार झपटे गये मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहसिन ऊर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत, शादाब पुत्र शमसुद्दीन, सावेज पुत्र मूर्तजीम और दिलशाद पुत्र शमशाद निवासीगण गाडोवाली थाना पथरी हरिद्वार बताया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 19 दिसम्बर को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में महिला समेत अलग-अलग जगहों पर लोगों के मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।