सनातन परिषद में महाराष्ट्र व मुंबई में बांटी जिम्मेदारियां

उत्तराखंड हरिद्वार

अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें महाराष्ट्र में कई जिम्मेदारियां बांटी गई। सभी पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से सनातन परिषद के लिए काम करने का संकल्प लिया।

महाराष्ट्र के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सनातन को बदनाम करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे लोगों को सनातन परिषद सबक सिखाने का काम करेगी।

देश ही नहीं, विदेश की धरती पर भी सनातन पर आंच आएगी तो सनातन परिषद का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरने का काम करेगा। बताया कि लखन सिंह व प्रेम सिंह ठाकुर को महाराष्ट्र का प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्याम सिंह, संग्राम सिंह ठाकुर को महाराष्ट्र प्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि राजेश हनुमान परदेशी ठाकुर को मुंबई का युवा जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया।

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ सनानत के लिए काम करने का संकल्प लिया और श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अखिल भारतीय सनातन परिषद के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल के ओएसडी संजय बालोदी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

Sanatan parishad news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *