लालढांग, हरिद्वार। गैंडीखाता वार्ड13 से जिला पंचायत सदस्य पद पर बृजमोहन पोखरियाल के जीतने की खबर जैसे ही गैडीखाता के क्षेत्रवासियों को लगी क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता व उनके समर्थक पैदल बाइक कार से उनके स्वागत के लिए उन्होंने अपने-अपने घरों से कार बाइक स्कूटर आदि पर सवार होकर बृजमोहन पोखरियाल के स्वागत के लिए गैंडी खाता एकत्रित होना शुरु कर दिया। देखते ही देखते उनके समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया जैसे ही ब्रजमोहन पोखरियाल का वाहन ब्रजमोहन पोखरियाल को लेकर गैंडी खात पहुंचा तो उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया व बृजमोहन पोखरियाल खुशी से गदगद नजर आ रहे थे तथा वह भी हर समर्थक का रुक रुक कर हाथ जोड़कर हाथ मिला कर गले मिलकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे उनके साथ जितेंद्र पोखरियाल संजय सैनी विनोद जोशी आलोक द्विवेदी विनोद सैनी सुरेंद्र रावत शीशपाल पोखरियाल दिनेश बिष्ट आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।