देहरादून। 55वॉ आईआईटी आल इंडिया स्पोर्ट्स मीट में उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की में खेले गये सेमीफाइनल मैच में आईआईटी रूड़की एवं आईआईटी धनबाद ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। यहां भारत के प्रसिद्ध संस्थान आई आई टी रुड़की के तत्वावधान में आयोजित और महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव टेक्निकल एडवाइजर चीफ रेफरी तथा मैच कमिश्नर विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत आज सुबह खेले गए सेमीफाइनल मैच मे आईआईटी भुवनेशवर और आईआईटी धनबाद के मध्य खेला गया जिसमे धनबाद ने 1-0 से विजय हासिल की और फाइनल मे प्रवेश किया। इस अवसर पर मैच में दूसरा सेमीफाइनल आईआईटी रुड़की ने आईआईटी बॉम्बे (महाराष्ट्र) को 89 वें मिनट मे गौरव के द्वारा मारे गए एकमात्र गोल से टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर बताया गया कि बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेला जायेगा।
