हरिद्वार। जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से जनपद हरिद्वार में 15 अक्टूबर 2022 तक विद्यालयों का समय यथावत रखने का अनुरोध किया था इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा जिला अधिकारी महोदय को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया गया था, जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रस्ताव पर अनुमोदन कर दिया गया है, इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा पत्र जारी किया गया है।
कि जनपद की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर तक विद्यालय का समय 7:30 से 1:00 बजे तक ही रहेगा।
शिक्षक संगठनों के अनुरोध पर विद्यालयों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने के आदेश
