उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर रसोई गैस चेक कर घरेलू एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के तरीके समझाए

हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार। दीपिका इंडेन गैस सर्विस ने क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान (बेसिक सेफ्टी चेक) कराया जा रहा है। इस अभियान में गैस एजेंसी के कर्मचारियों एवं डिलीवरी मैन की संयुक्त टीम ने उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर रसोई गैस चेक कर घरेलू एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के तरीके समझाए। इस अभियान के अंतर्गत सेल्स आफीसर मयंक कुमार द्वारा ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान को एक आवश्यक जानकारी के रूप में जन जन तक पहुचाते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से गैस के उपयोग करने की विस्तृत जानकारी साझा की।

दीपिका इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक विपिन शर्मा द्वारा बताया गया कि दीपिका इंडेन गैस सर्विस के सभी कर्मचारियों एवं डिलीवरी मैन की टीम उपभोक्ताओ के घर घर जाकर गैस उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं किसी भी दुर्घटना के समय अपनाए जाने वाले कदमों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम कर रही है। प्रबंधक विपिन शर्मा के अनुसार इस अभियान के तहत गैस एजेंसी के सभी उपभोक्ता को जागरूक करने एवं सभी उपभोक्ताओं का बेसिक सेफ्टी चेक एवं मलब करने का लक्ष्य तय किया गया है साथ ही घरों में चूल्हा, रेग्युलेटर, गैस पाइप इत्यादि की चेकिंग प्व्ब्स् के मानक के अनुसार की जाएगी।
सेल्स अधिकारी मयंक कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया है कि एलपीजी से संबंधित लीकेज शिकायत के लिए उपभोक्ता टाल फ्री नंबर 1906 पर काल कर सकते हैं। अभियान के तहत राजेश शर्मा ,दीपक कुमार, अशोक कुमार, पुष्कर , महेश कुमार , रेशू त्यागी सहित गैस मेकेनिक ,एवं डिलीवरी मैन आदि कर्मचारियों ने घरों में संपर्क किया और उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *