Haridwar। हिन्दुओ की आस्था का बड़ा केंद्र हरकी पौड़ी यूट्यूबर्स के लिए भी हॉट स्पॉट बनता जा रहा है हरकी पौड़ी पर ऐसे ही एक यूट्यूबर्स ने ज़ब वंहा पर अश्लील रील बनानी शुरू की तो वंहा हंगामा मच गया हरकी पौड़ी के घाट पर डांस करते करते एक युगल अचनाक ही वंहा अश्लील हरकते लगे और विडिओ बनाते रहे ज़ब यह विडिओ बना रहे थे तब वंहा पर उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा थी यूट्यूबर्स जोड़े को वंहा ऐसा करते देख हर की पौड़ी प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा के कर्मचारियों ने वंहा ज़ब यह सब देखा तो उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए वंहा से उन्हें खदेड दिया विडिओ मे साफ दिख रहा है कि युवती और युवक अश्लील मुद्रा मे एक दूसरे को आलिंगन कर रहे थे और किस कर रहे थे।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि नगर पालिका बाईलॉज के अनुसार हरकि पौड़ी पर इस तरह कि विडिओ और फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है और अब वंहा पर जगह जगह फोटोग्राफी प्रतिबंधित क्षेत्र के संकेत बोर्ड लगाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन से भी गंगा सभा का एक प्रतिनिधिमण्डल मिलेगा उन्होंने हरकी पौड़ी आने वाले श्रद्धांलुओं से अपील की वह हरकि पौड़ी पर मर्यादित कपडे पहन कर ही आये और अश्लील कपड़ो मे आने वालो को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।