हरिद्वार। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने बाड़ीटीप गांव स्थित एक घर के अंदर कमरे में रखें बक्से और अलमारी का ताला खोलकर नगदी और सोने की चेन सहित करीब 3 लाख की चोरी कर ली है। चोरों ने पहले एक कमरे के अंदर बक्से में रखे पर्स से चाबी निकाली। फिर दूसरे कमरे में रखें बक्से और अलमारी का ताला खोलकर चोरी की। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाड़ीटीप गांव निवासी अर्जुन सिंह ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रोजाना की तरह सोमवार रात्रि को भी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोती के साथ खाना खाकर कमरे में जाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो एक कमरे के अंदर रखा लोहे का बक्सा और अलमारी खुली हुई थी और दोनों का सामान कमरे में बिखरा हुआ था।
अर्जुन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि चोरों ने बक्से के अंदर रखी ढाई लाख की नगदी और अलमारी में रखी 10 हजार की नगदी और एक सोने की चेन के साथ केनरा बैंक का एक कैंसिल चेक सहित करीब 3 लाख की चोरी कर ली है। साथ ही बताया कि अज्ञात चोरों ने पहले पास के कमरे में जाकर उसके अंदर रखे बक्से से उनकी पत्नी के पर्स में रखी चाबी निकाली , फिर दूसरे कमरे में जाकर केवल वही बक्सा और अलमारी खोलकर चोरी की, जिसमें नगदी और सोने की चेन रखी थी। इसके अलावा चोरों ने और किसी सामान को नहीं छुआ।
इन दोनों बक्से और अलमारी का ही सामान कमरे में बिखरा पड़ा था। साथ ही बताया कि चोरों ने बक्से का ताला खोलकर चाबी पास के स्लैब पर ही रख दी थी।
अर्जुन सिंह ने मामले की तहरीर लक्सर कोतवाली पुलिस को देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।