शिवसेना गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने प्रेस के माध्यम से बताया कि पूरे भारत में पवित्र नवरात्रों का महोत्सव शुरू होने वाला है। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह खुलेआम मांस मछली एवं शराब बिक रही है वही मांस की दुकानों पर लोग अपनी गाड़ियों एवं खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई देते हैं जिससे कि महिलाओं का वहां से गुजरा दुश्वार हो रखा है।
सनातन धर्म व हिंदुत्व के केंद्र बिंदु देवनागरी उत्तराखंड में खुलेआम पवित्र चार धाम मार्ग एवं ऋषिकेश हरिद्वार जैसे पवित्र जिलों में मांस व शराब खुलेआम बिक रही है वहीं शिवसेना ने उत्तराखंड मैं अपने आप को हिंदुत्व सरकार कहलन वाली सरकार के मुख्यमंत्री को एक निवेदन पत्र भेजकर आग्रह किया कि पवित्र माता के नवरात्रों के इन 10-15 दिन के लिए तत्काल प्रभाव से मांस मछली शराब पर पूरे उत्तराखंड के अंदर प्रतिबंध लगाया जाए एवं उसके बाद चार धाम एवं चार धाम के मार्ग में एवं हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे पवित्र जिलों में जो खुलेआम यह व्यापार चल रहा है इसको मार्ग से कम से कम 1 किलोमीटर हटाकर खुलवाए जाएं और इस तरीके का एक आदेश सरकार को जल्द ही पारित करना चाहिए।
प्रजापति ने बताया कि वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा अब डिपार्टमेंटल मॉडर्न स्टोर शॉप के नाम पर अब राशन की दुकानों पर भी शराब बेची जाएगी ऐसे ही शराब के कारोबार के आदेश दिए हैं इस नाम की ऋषिकेश जैसे पवित्र जगह में दुकान खुली भी चुकी है और हरिद्वार में खुलने की तैयारी चल रही है जिसको शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
हरिद्वार ऋषिकेश में ही नहीं बल्कि यह काला विनाश कार्य कारोबार पूरे उत्तराखंड में कही चलने नहीं दिया जाएगा इस कारोबार पर सरकार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध करें जिससे कि उत्तराखंड की अखंडता व पवित्रता पर किसी प्रकार का कोई दाग न लग सके यदि जल्द ही शिवसेना के इस मांग पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया और यह मांगे नहीं मानी जाती तो शिवसेना आंदोलन को बधाई होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी