मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं का किया पूजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार गुजराती समुदाय द्वारा चल रहे गरबा और शारदीय नवरात्र की अष्ठमी तिथि पर रविवार रात्रि को श्याम सूंदर भवन में विधि विधान से कन्या पूजन कर उनके पैर पखार मातृशक्ति की आराधना की। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।

कन्या पूजन अनुष्ठान में हरिद्वार गुज्जु परिवार की दो वरिष्ठ मातृ शक्ति लीला बेन ओडेदरा ,वर्षा सोनी के साथ संस्था के प्रमुख राजेश पाठक ने कन्या पूजन किया। उनके साथ कन्या पूजन के आयोजन में गुज्जु परिवार की उन ९ बहेनो के द्वारा पूजन करया गया जिनके घरो में पुत्र है।

श्रद्धाभाव से परम्परागत रूप से पीतल के परात में, अष्ट के लोटे में भरे गंगा जल और गौ दुग्ध से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी से पांव धोये। उनके मस्तक पर रोली, चंदन, दही, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। आरती उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं समेत सौ से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को भी भोजन प्रसाद दिया गया।

इस अवसर पर अनुपम ठाकर और कीर्तन देसाई ने मिलकर शास्त्रोक्त विधि से कन्या पूजन कराया। इस अवसर पर सोनल पटेल ,मानसी पाठक ,गायत्री ओडेदरा ,जयश्री दासानी ,मनीषा पटेल,बृन्दा दक्षिणी ,उर्वी ठाकर, प्रोफ प्रियंका ,एकता मोकारिया अरुणा गढ़वी वही कन्या आरती मेहुल पटेल और मीता पटेल ने किया। वही अस्टमी को मां अबे की छबि का पूजन अल्पेश पटेल ने किया।

Haridwar navratri news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *