हरिद्वार। रविवार को देर शाम भेल उपनगरी स्थित सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में ब्राह्णण जागृति संस्था द्वारा श्रावण मास का पवित्र त्योहार हरियाली तीज पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
ब्राह्मण जागृति संस्था सदैव सनातन धर्म की संस्कृति एवम परम्पराओं को आगे बढ़ाने के साथ साथ समाज के समग्र विकास हेतु कार्य करती रहती है इसी कड़ी में समाज की नारी शक्ति को आगे लाने हेतु एवम समान अवसर प्रदान करने हेतु हरयाली तीज उत्सव के आयोजन की कमान परिवार की महिलाओं को दी गई।
उत्सव की मुख्य सयोंजक वंदना भारद्वाज ,सोनिया शर्मा एवम सह सयोजक पूजा शर्मा ,कुसुम शर्मा द्वारा सभी के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं , खेल प्रतियोगिताओं ,ग्रुप डांस ,तम्बोला आदि का आयोजन किया गया ।
उत्सब का मुख्य आकर्षण हरियाली तीज क्वीन 2022 प्रतियोगिता रही जिसमे प्रतियोगियों को विभिन्न मानदंडों पर प्राप्त अंको के अनुसार चुना गया ।प्रतियोगिता की जज सीमा कौशिक, कल्पना शुक्ला एबम पूनम कपिल द्वारा वन्दना शर्मा को हरियाली तीज क्वीन 2022 का ताज पहनाया गया जबकि अंशुल शुक्ला रनर अप रहीं।
आयोजन में संस्था की सभी महिलाओं द्वारा बढ़चढ़ कर सहयोग किया गया ।आयोजन में सहयोग हेतु संस्था के सचिव संजय शर्मा एवम उनकी समस्त कार्यकारिणी ने आगे बढ़ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम में दीपक भारद्वाज, सुजीत शुक्ल,विवेक कोशिक,अरुण कान्त शर्मा ,कपिल शर्मा, रमेश पाठक ,अनुप शुक्ल,मुकेश शर्मा ,देवेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा मोहित शर्मा, राजीव कोशिक सुशील त्रिपाठी, सन्दीप शुक्ल,यतीन्द्र शर्मा, ,पंकज शर्मा , उपस्थित रहे।