देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने चमोली जनपद के जोशीमठ में लगातार हो रही भूस्खलन की घटना पर चिन्ता प्रकट करते हुए भाजपा की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से असंवेदनशील बनी हुई है। यहां एक बयान जारी करते हुए नवीन जोशी ने कहा कि भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा वर्षों पूर्व दी गई स्पष्ट चेतावनी के बावजूद राज्य सरकार भविष्य में होने वाली भयानक त्रासदी के प्रति जिस प्रकार असंवेदनशील बनी हुई है उससे साबित होता है कि भाजपा को केवल सत्ता से मतलब है राज्य की आम जनता की उसे कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ क्षेत्र में सैकडों आवासीय मकानों में दरारे आने के बाद स्थानीय जनता द्वारा बार-बार आवाज उठाये जाने पर भी सरकार चेतने को राजी नहीं है शायद सरकार किसी बडे हादसे का इंतजार कर रही है। इस अवसर पर नवीन जोशी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने सारी जिम्मेदारी आपदा प्रबन्धन पर डालने की बात की पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि सरकार जनता की जान से खेल रही है तथा अपनी जिम्मेदारी आपदा प्रबन्धन के सिर डालने का काम कर रही है। एक अन्य बयान में नवीन जोशी ने कहा कि हल्द्वानी की विभिन्न मलिन बस्तीवासियों के सामने सरकार की नाकामी के कारण बेघर होने की नौबत आ चुकी है।