उत्तराखंड राज्य के परिवहन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन रामदास का निधन हो गया। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बागेश्वर के दौरे पर थे। अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। चार बार के विधायक चंदन राम दास का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब था।