हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 हेतु जनपद स्तरीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 को सम्पन्न कराने के लिये जनपद में कुल 109 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 15 एकल परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां केवल हाईस्कूल के छात्र परीक्षा देंगे तथा 94 मिश्रित परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट दोनों के छात्र परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के बारे में जानकारी ली तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 20 संवेदनशील तथा 09 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिह्नित किये गये हैं। विनय शंकर पाण्डेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि कुल 48322 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें से हाईस्कूल के 24556 परीक्षार्थी संस्थागत तथा 727 व्यक्तिगत रूप से परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा में 21819 संस्थागत तथा 1220 व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 में हाईस्कूल में 13139 बालक तथा 12144 बालिकायें इसी तरह इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में 12732 बालक तथा 10307 बालिकायें संस्थागत तथा व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 के लिये जो भी तैयारियां करनी हैं, उन्हें समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दियानी, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।