हरिद्वार। आचार्य बेला इंडिया टेंपल हरिद्वार के तत्त्वावधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। भागवत पाठ के साथ सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें युवराज स्वामी दिव्यांश वेदांती ने गौवंश टीम हरिद्वार को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ स्वामी दिव्यांश वेदांती ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अन्नकूट महोत्सव के महत्व के बारे में बताया कि इस दिन नए अनाज की शुरुआत भगवान को भोग लगाकर की जाती है।
इस दिन गाय-बैल आदि पशुओं को स्नान कराके धूप-चंदन तथा फूल माला पहनाकर उनका पूजन किया जाता है एवं गौमाता को मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारते हैं तथा प्रदक्षिणा भी करते हैं। स्वामी दिव्यांश वेदांती ने बताया कि गौ या गाय हमारी संस्कृति की प्राण है। यह गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन और गोविन्द की तरह पूज्य है किन्तु गौवंश की बढ़ती तस्करी व हत्यायें हमारे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने गौवंश की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य करने वाली गौवंश टीम हरिद्वार का विशेष आभार जताया व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि गौ रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली गौवंश टीम हरिद्वार किस तरह दिन रात एक कर अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी गौ माता की रक्षा करती है एवं अपनी ड्यूटी भी तत्परता के साथ निभाती है। इस मौके पर टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शरद, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व वर्षा उनियाल उपस्थित रहे।