देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ाने पर कांग्रेस की ओर से व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बिजली के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि भाजपा चुनाव से पहले महंगाई कम करने का दावा करती रही है लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा महंगाई को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यहां पर बिजली काफी महंगी है। उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा की सरकारों में बिजली के रेट में बढ़ोत्तरी की जाती रही है।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार बिजली महंगी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जबकि बिजली पहले से इतनी महंगी है कि आम जनता अपने घर का बिजली का बिल देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही व्यापारियों को बाहरी बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। बिजली के दाम फिर से बढ़ने पर आम जनता पर भारी बाहर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हो रखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की ओर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी करना एक बड़ा गलत कदम है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा जनता को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार की ओर से बिजली के रेट बढ़ाए जाते हैं तो इसका भारी विरोध करने के साथ ही कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया जाएगा।