हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि किसी के साथ भी मारपीट कर धमकी देना उनके लिए आम बात हो गयी। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। पुलिस से शिकायत करने पर घटनाओं के सम्बंध में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही है। ऐसा ही एक ओर मामला सहगल पेट्रोल पम्प का रविवार की रात सेल्समैन के साथ मारपीट कर लहूलुहान करते हुए धमकी देने का सामने आया है। सेल्समैन की कसूर बस इतना था कि कार सवार बदमाशों से पेट्रोल भरवाने के पैसे मांग बैठा। जिस पर बदमाशों ने कार से उतर कर सेल्समैन की जमकर धुनाई कर दी। जब तैनात चौकीदार उसको बचाने के लिए पहुंचा तो बदमाशों ने उससे डण्डा छीनकर सेल्समैन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार सवार सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देकर फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित सेल्समैन की ओर से मायापुर चौकी में कार सवार चार अज्ञात बदमाशों खिलाफ तहरीर दी है।
लेकिन पुलिस ने अभी तक घटना मे कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है। बता देें कि इसी तरह का एक मामला गत दिनों शिवमूर्ति के पास एक होटल कर्मी के साथ भी कुछ बदमाशों ने अंजाम दे चुके हैं। पुलिस मामला तो दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ सिटी कार्यालय से सटे सहगल पेट्रोल पम्प पर बीती रात करीब साढे़ ग्यारह बजे एक मारूति कार सवार कुछ युवक पहुंचे। जिन्होंने पम्प पर मौजूद सेल्समैन नीटू पुत्र जयदीप से पांच सौ रूपये का पेट्रोल भरवाया, जब सेल्समैन नीटू ने पेट्रोल के पैसे मांगे। आरोप है कि कार चला रहे युवक ने सेल्समैन का गिरेह बान पकड़कर गाली गलोच करने हुए कार से बाहर निकल कर मारपीट शुरू कर दी। जिसको देखकर कार सवार तीन ओर युवक भी बाहर निकल आये। जिन्होंने सेल्समैन की जमकर पीटना शुरू कर दिया।
जिसके शोर मचाने पर तैनात चौकीदार राजकुमार भी उस ओर दौड़ा और सेल्समैन को बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि चोरों बदमाशों ने चौकीदार के साथ भी धक्का-मुक्की व गाली गलौच करते हुए उसके हाथ से डण्डा छीनकर सैल्समेन का दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस को शिकायत करने पर बदमाश कार मे सवार होकर जान से मारने की धमकी देकर देवपुरा चौक की ओर फरार हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों की पीटाई से सैल्समेन के आंख के पास गहरी चोट आयी, गनीमत रही कि उसकी आंख बच गयी। पीड़ित सेल्समैन की ओर से मायापुर चौकी में तहरीर देकर कार सवार चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार नम्बर सहित शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है। बता दें कि इसी तरह गत दिनों शिवमूर्ति चौक हरिद्वार में एक होटल कर्मी के साथ भी कुछ बदमाशों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। उक्त घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन घटनाओं से साफ हो गया हैं कि बदमाशों मे पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। जिसके चलते बदमाश किसी के साथ भी मारपीट कर धमकी देना उनके लिए आम बात हो गयी है।