हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति को 100 और 200 के नकली नोटों के साथ दबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस को कुल ढाई हजार के नकली नोट बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कलर प्रिंटर से नकली नोट निकालने की बात स्वीकार की है। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने कलर प्रिंटर मशीन, 100 रूपये के 90 नोट, 200 रूपये के 104 नोट नकली बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी अपराध पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव ने रोशनाबाद कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी सवार एक व्यक्ति के पास 100 और 200 रूपये के नकली नोट है। जोकि सिडकुल क्षेत्र में नकली नोट चलाने के लिए आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये गये स्थान पर चौकिंग अभियान चलाते हुए बताये गये नम्बर प्लेट की स्कूटी सवार को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने स्कूटी सवार से 100 और 200 रूपये के ढाई हजार के नकली नोट बरामद किये। पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहरा बिजनौर यूपी हाल मौहल्ला धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा कि उसने कलर प्रिंटर से नकली नोट निकालकर बाजार में चलाने के लिए सिडकुल क्षेत्र में जा रहा था, इसी दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से धीरवाली ज्वालापुर से एक कलर प्रिंटर, 100 रूपये के 90 नोट, 200 रूपये के 104 नोट कुल 29,800 रूपये के नकली नोट बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।