देहरादून। बल्लूपुर वार्ड से कांग्रेस पार्षद कोमल वोहरा की ओर से राजेन्द्र नगर में अतिक्रमण का विरोध करने पर अतिक्रमणकारियों की ओर से पार्षद पर हमला करने के मामले में कांग्रेस में उबाल है। यहां कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने ऐसे भू माफियों के खिलाफ जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है।

इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि कांग्रेस से महिला पार्षद कोमल वोहरा अपने कर्तव्य को निभाते हुए अतिक्रमण का विरोध करती है और उल्टा भू माफिया पार्षद पर हमला कर देते हैं। उन्होंने कहा कि भू माफिया के हौसले बुलंद हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तो अतिक्रमण का विरोध करने पर किसी भी पार्षद पर हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिन भू माफियों ने पार्षद पर हमला किया है, उनका अतिक्रमण पहले भी तोड़ा जा चुका है।