देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति ने पीडब्ल्यूडी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से शहीद स्मारक कचहरी परिसर के सौन्दर्यीकरण व विस्तारीकरण के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि नेताजी संघर्ष समिति जनहित में आग्रह करती है की कचहरी स्थित शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण करने की राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं को देखते हुए समिति के सदस्यों ने कहा है कि शहीद स्मारक की स्थिति दयनीय हो रखी है, और जब शहीद स्मारक आए थे तो कहा था कि शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया है कि परंतु आज तक शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है तथा शहीद स्मारक चारों ओर से घिरा होने के कारण से शहीद स्मारक की गरिमा धूमिल हो रही है। समिति आग्रह करती है कि आंदोलनकारियों की भावनाओं को देखते हुए शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण अपने द्वारा किये गए वायदे के अनुसार कराएंगें। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया है कि समिति सदैव आभारी रहेगी। इस अवसर पर अनेक सदस्य शामिल रहे।