हरिद्वार/ऋषिकेश। पिछले 7 दिनों से लापता अंकिता भंडारी के शव को आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाऊस से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अंकिता की हत्या कर शव को नहर मेे फेंके जाने की भी पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अंकिता की हत्या के आरोप मेे रिजॉर्ट के मालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं अब अंकिता हत्याकांड मेे आगे की जांच के लिए धामी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसके अलावा हत्याकांड से जुड़ी परत दर परत उखाड़ने के लिए जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया। मुख्यमंत्री धामी ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके कहा है कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
पुलिस महानिरीक्षक रेणुका देवी के नेतृत्व मेे टीम पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं बीती शुक्रवार देर रात आरोपी के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी की गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बुल्डोजर की कार्यवाही हुई उस वक़्त स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट बिस्ट भी मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर की उस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिये मैंने जो प्रण लिया था मैं उसे हर हाल में निभाऊंगी
यमकेश्वर विधानसभा के मेरे भाईयों बहनों मैंने आपसे कहा था कि दोषी चाहे कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
यमकेश्वर की इस बेटी ने उस पिता के आँसू और दर्द को देखा था, आपकी यह विधायक सिर्फ और सिर्फ आपके लिये जनप्रतिनिधि बनी है, जिससे आपकी आवाज को कोई भी दबा न सके, मैं आपको कभी भी निराश नही करूंगी आपकी यह बेटी हर कठिन समय में आपके साथ है, न तो किसी प्राकृतिक आपदा से डरती है और न किसी के सामने आवाज उठाने से, माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी जी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी बात को सुना और त्वरित कार्यवाही की। साथ ही मुख्यमंत्री धामी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं लिहाजा उन्होंने एक और अहम निर्णय लिया है। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।