हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जाधारी मंत्री विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। साथ ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। उत्तराखण्ड शासन में प्रमुख सचिव एल फैनई ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आप को बता दें हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। युवती का शव भी शनिवार की सुबह बरामद हो गया है। अब पूरी जांच एसआईटी को सौंपी जा चुकी है।