यूपी, देवरिया
देवरिया, जनपद के कुशहरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डा. अजय मणि का स्वागत किया l
उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डा. मणि ने कहा कि विकास शील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार कर रही इस यात्रा के माध्यम से सरकार आपके दरवाजे तक पहुंच रही है l यह भारत के विकसित होने का प्रमाण है l
डा. मणि ने कहा कि आदि संकराचार्य की अद्वैत दर्शन की तरह विस्तार कर रहा मोदी का विकसित भारत संकल्प यात्रा, उन्होंने आगामी 22 जनवरी अयोध्या मे आराध्य श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हर घरों में दीपावली मनाए जाने का अपील किया, इस अवसर पर शशिभूषण मिश्र, दिवाकर यादव, निजाम अंसारी, बाबूराम गोंड, खंड विकास अधिकारी सतीश चंद दिवेद्दी, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l