यूपी, देवरिया
गिरजेश मिश्र
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सलेमपुर मार्ग पर आई टी आई कॉलेज के समीप स्थित सावित्री हॉस्पिटल देवरिया सहित सीमावर्ती प्रांत बिहार के गोपाल गंज, सिवान के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है l
300 से अधिक स्टाफ वाले इस हॉस्पिटल, में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, चर्म रोग, स्त्री प्रसूति रोग, दंत रोग, आकस्मिक चिकित्सा का ईलाज उपलब्ध है l
हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, स्त्री
प्रसुति रोग विशेषज्ञ हैं l
———————
इन विभागों के चिकित्सक हॉस्पिटल मे दे रहें सेवाएं
———————–
डा. मीनाक्षी सिंह, स्त्री प्रसुति रोग, डॉ. प्रियम भास्कर राय चर्म रोग, डा. राकेश पांडेय, जनरल सर्जरी, डा. नितिका अग्रवाल जनरल मेडिसिन, डा. सौरभ दंत विभाग
हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. अशोक राय ने बताया कि जनपद को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हॉस्पिटल देना मेरा लक्ष्य है l उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में तीन यूनिट ब्लड दान करने वाले तीमदारों के मरीजों के नि: शुल्क ऑपरेशन किए जाने की सुविधा सहित, सप्ताह के प्रत्येक रविवार को, नि: शुल्क मरीज देखे जाने की सुविधा उपलब्ध है l