पेरिस। फीफा विश्वकप फुटबॉल के खिताबी मुकाबले में हार के बाद भी स्वदेश लौटने पर फ्रांस की टीम का भव्य स्वागत हुआ है। टीम के सेंट्रल पेरिस में हजारों समर्थकों ने उनका नायकों जैसा स्वागत किया। स्टार खिलाड़ी काइलियन एमबापे और उनके साथी स्थानीय रात आठ बजे दोहा से चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरे। खिलाड़ी निराश होकर बाहर आ रहे थे पर हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका ‘थैंक यू और ‘पेरिस लव यू जैसे बैनरों से स्वागत किया। टीम हालांकि इस पर ध्यान दिये बिना आगे बढ़ गयी।
खिलाड़ी हवाई अड्डे से बसों में सवार होकर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे जहां हजारों समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। समर्थकों के उत्साह को देखकर टीम का भी हौंसला बढ़ा। हैरानी की बात यह है कि टीम का ऐसा स्वागत तब भी नहीं हुआ था जब टीम गत विश्वकप में जीत के बाद स्वदेश लौटी थी। जब खिलाड़ी और कोच डिडिएर डेसचौम्प्स होटल की बालकनी में आए तो समर्थकों ने ध्वज लहराकर उनका स्वागत किया।