संतो का जत्था श्री रामजन्मभूमि पर पुर्नस्थापित श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रवाना

राज्य

सीतापुर । नीमसार से महामण्डलेश्वर स्वामी सुरेशानंद जी महाराज के नेतृत्व में संतो का जत्था अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर पुर्नस्थापित श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुआ। संतों का अनेक सामाजिक, राजनैतिक संगठनो ने स्वागत किया।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी सुरेशानंद जी महाराज ने कहा की 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद यह ऐतिहासिक दिन आ रहा है। 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। भगवान टेंट से निकल कर अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है तो विरोधियों को पीड़ा हो रही है, कई माताओ की कोख सूनी हो गयी और कितनो के माँग का सिन्दूर उजड़ गया, कितनी बहनो के भाई चले गए, इतने बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद यह दिन आया है, सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। इस मौके पर आश्रमों के संत महंत एवम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *