यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल

सोहनपुर, देवरिया।

क्षेत्र के कुटियाभर गांव में मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव व टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बदहाल गढ़ायुक्त मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर कुटियाभर में एक दिवसीय धरना दिया गया । तथा बनकटा बीडीओ के प्रतिनिधि एपीओ को पांच सुत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में उन्होंने जर्जर सड़क कुटियाभर से होते हुए रतसिया ,बतरौली गांव के मुख्य सड़क पर हो रहे जल जमाव,परसिया छितनी सिंह में टूटी सड़क,बंगरा से जासपार जाने वाली सड़क व बखरी बाजार में हो रहे जलजमाव के निदान का मांग रखा गया। मांग पत्र देने के बाद उक्त नेताओं ने ऐलान किया गया की इस मांग को 28 सितंबर को भाटपार रानी तहसील पर होने वाले प्रदर्शन में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। धरना मे मुख्य रूप से जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ,साधुसारण, नथुनी सिंह, चन्द्र भान सिंह, बृजानंद यादव ,पहावरी ,अरूण कुमार पांडेय ,बशिष्ठ ,इंद्रजीत यादव ,मथुरा पूरी, रामाश्रय ,रुदल, मुंद्रिका, शिवप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।