रुद्रपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। शुक्रवार को गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि स्वर्ण सिंह निवासी नमूना भजपुरी थाना बाजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ने 4 जून को गूलरभोज डैम के पास से उनकी बाइक चोरी कर ली है।
इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। बीते गुरुवार को गूलरभोज चौकी इंचार्ज राकेश कठायत को चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। युवकों ने अपना नाम मंगल पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम गुलाब का मजरा और जसवंत सिंह निवासी कंगन घड़ी जिला रामपुर बताया।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने लकड़ी की तस्करी के इरादे से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे, एसआई राकेश कठायत, कांस्टेबल दीपक जोशी, रघुवर सिंह आदि शामिल रहे।