हरिद्वार। पति से नाराज महिला अपने एक साल के मासूम को लेकर घर छोड़ कर चली गयी। जिसकी पति ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पत्नी के बच्चे के साथ बिना बताये घर छोड़ कर कहीं चले जाने के सम्बंध में तहरीर देकर लक्सर में उसकी गुमशुगदी दर्ज करायी थी। पुलिस ने महिला को मासूम के साथ सकुशल रानीपुर मोड़ से बरामद करते हुए परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार ने मां-बच्चा सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। लक्सर पुलिस के मुताबिक उमंग कुमार पुत्र सुखवीर निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार ने 10 जनवरी 23 को लक्सर थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसकी पत्नी काकी 06 जनवरी को अपने एक साल के बेटे को लेकर घर से बिना बताये कहीं चले गयी है। जिसकी रिश्तेदारी समेत सम्भावित जगहों पर तलाश की गयी, लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने पति की तहरीर पर मां-बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लापता मां-बच्चे को रानीपुर मोड से सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर परिजन लक्सर थाने पहुंचे। पुलिस ने मां-बेटे को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों से दोनों के सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार जताया है।