इंसान हो या जानवर, दर्द सबको होता है. आपने देखा होगा कि कुछ लोग बेजुबान जानवरों को बेवजह पेरशान करते हैं. उन्हें बिना किसी गलती के डंडों से पीटते हैं. लेकिन कहते हैं न, जब अति हो जाती है तो सामने वाला भी पलटवार करता है. फिलहाल,सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो ऐसे लोगों के लिए एक सबक जैसा है वायरल विडियो में एक शख्स गाय को लात से मारता हुआ नजर आता है. यही नहीं, उसकी पूंछ भी पकड़कर ऐंठने लगता है. लेकिन अगले ही पल जो कुछ भी होता है, लोग उसे करमा बता रहे हैं |
Kalesh With Animal (Cow-Gang Assemble ????) pic.twitter.com/JaOHU7WjRo
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 13, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गाय को बेरहमी से लात से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. वहां कुछ और लोग मौजूद हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे वे गाय को जबरन कहीं ले जाना चाह रहे हैं, लेकिन वह जाना नहीं चाहती है. लात से मारने के बाद शख्स गाय की पूंछ पकड़कर ऐंठने लगता है. वीडियो में गाय को दर्द सहते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद गाय शख्स की ओर मुड़कर उसे ऐसा सबक सिखाती है कि वो दोबारा उठ ही नहीं पाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय इतनी भड़क जाती है कि वह शख्स को अपनी सींग से मारती है, तो कभी उसे लातों से कुचलने लगती है |