देहरादून। एनएसयूआई उत्तराखंड की छात्रा इकाई ने आज अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर न्याय मार्च निकाला गया। यह न्याय मार्च गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड से होते हुए घंटाघर तक निकाला गया। आज अंकिता भण्डारी हत्याकांड को दो महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन एसआईटी ने अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की है। वहीं मुख्यमंत्री व डीजीपी के पुतले दहन किए गये। इस अवसर पर एनएसयूआई ने अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाए।
वीआईपी कौन है यह सार्वजनिक किया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए। इस हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इस अवसर पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालो को भी सार्वजनिक किया जाए व उनकी गिरफ्तारी हो। इस अवसर पर इस पूरे जांच प्रकरण में पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में रही है। पहले तो पुलिस ने अंकिता भण्डारी को ढूंढने में समय लगाया इसलिए एनएसयूआई डीजीपी के इस्तीफे की मांग भी करती है। इस अवसर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी व छात्राएं मौजूद रही।