देहरादून । हाल ही में रोहतक, हरियाणा में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सम्पूर्ण भारत के 17 राज्यो से छात्र चयनित हुए थे जिसमें उत्तराखंड राज्य से (एनएसएस) डीएवी महाविद्यलय से युवराज बिष्ट और योगेश बिष्ट का शिविर में सिलेक्शन हुआ था और इन दोनों छात्रों ने इस शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विशिष्ट एनएसएस कार्य्रकम अधिकारी डॉ राकेश लाल, डॉ रुपाली बहल, डॉ सविता चौनीयल व डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के कल्चर को गढ़वाली नृत्य व समगीत गाकर प्रतिनिधित्व किया व युवराज ने 100 मीटर रेस में ट्रॉफी जीती।

विशिष्ट एनएसएस कार्य्रकम अधिकारी डॉ राकेश लाल , डॉ रुपाली बहल , डॉ सविता चौनीयल व डॉ पूनम शर्मा ने दोनों छात्र स्वयंसेवको को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के आर जैन व विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर आर के मेहता ने भी सभी कार्यक्रम अधिकारियों व छात्र स्वयंसेवको को राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में महाविद्यलय का प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी और आगे भी एनएसएस को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एनएसएस स्टेट कॉर्डिनेटर अजय अग्रवाल , विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आर एस नेगी और डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डी आर रवि ने भी दोनों छात्रांे की प्रशंसा की और एनएसएस डीएवी परिवार को शुभकामनाएं दी ।